32 हजार में एक नग जग की खरीदी को सरकार ने बताया फेक

32 हजार में एक नग जग की खरीदी को सरकार ने बताया फेक

बलौदाबाजार l आदिवासी विकास विभाग बलौदाबाजार द्वारा छात्रावास के लिए वाटर जग क़ी खरीदी नहीं क़ी गई है। इस सम्बन्ध में विभाग के जिला अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जले के छात्रावासो के लिए ऐसी कोई खरीदी नहीं हुई है। राशि अधिक होने के कारण ही खरीदी माह फ़रवरी 2025 में ही निरस्त क़ी गई थी।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजदास मानिकपुरी ने बताया कि तत्कालीन सहायक आयुक्त संजय कुर्रे के द्वारा जिले के छात्रावासो के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से 160 नग वाटर जग खरीदी हेतु प्रस्तावित किया गया था किन्तु दर अधिक होने के कारण विभाग द्वारा उक्त प्रस्ताव फ़रवरी 2025 में ही निरस्त कर दिया गया है । इससे स्पष्ट है कि आदिवासी विकास विकास विभाग बलौदाबाजार द्वारा उक्त वाटर जग क़ी खरीदी नहीं क़ी गई है। उन्होंने वाटर जग खरीदी सम्बंधित सोशल मीडिया में प्रसारित सामग्री क़ो भ्रामक बताते हुए असत्य बताया है।