आशिकी पान मसाला पर DGGI की बड़ी छापेमारी, 60 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

रायपुर l छत्तीसगढ़ में टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग को लेकर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने बड़ी छापेमारी कार्रवाई की है। राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव जिलों में फैले आशिकी पान मसाला समूह के निर्माण यूनिट और डिस्ट्रीब्यूटर ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई। करीब 60 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी और बोगस बिलिंग की शिकायतों के आधार पर दिल्ली से आई 9 सदस्यीय DGGI टीम ने एक के बाद एक जगह दबिश देकर दस्तावेज खंगाले और सबूत जुटाए।
किन-किन ठिकानों पर छापा
सूत्रों के अनुसार, DGGI की टीम ने राजनांदगांव में आशिकी पान मसाला की निर्माण फैक्ट्री और फ्रेंचाइजी नरेश मोटलानी के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। वहीं, रायपुर स्थित प्रदेश डिस्ट्रीब्यूटर विश्वनाथ काबरा के शहीद स्मारक कॉम्प्लेक्स स्थित ऑफिस और मोवा स्थित कूल होम्स निवास में भी कार्रवाई की गई। इसके अलावा, दुर्ग और भिलाई में पान मसाला ब्रांड से जुड़े अन्य व्यावसायिक ठिकानों पर भी छानबीन की गई।
जब्त हुए दस्तावेज और उपकरण
छापेमारी के दौरान DGGI टीम ने बड़ी मात्रा में अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। इनमें शामिल हैं:
बोगस बिलिंग के रिकॉर्ड्स
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस (पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, फैक्स मशीन आदि)
संवेदनशील व्यापारिक रसीदें और GST रिटर्न दस्तावेज
यह भी जानकारी सामने आई है कि जांच में फर्जी इनवॉयसिंग और बिलिंग का एक पूरा नेटवर्क सामने आ सकता है, जिसमें अन्य राज्यों के कारोबारियों की संलिप्तता भी हो सकती है।
कैसे हुआ मामला उजागर
जीएसटी इंटेलिजेंस निदेशालय को कई स्रोतों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि आशिकी पान मसाला ब्रांड द्वारा बिना टैक्स अदा किए उत्पादन एवं आपूर्ति की जा रही है, साथ ही फर्जी डिस्ट्रीब्यूशन और बिलिंग नेटवर्क के जरिए सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली मुख्यालय से जांच टीम रवाना की गई थी।
आगे की कार्रवाई
सूत्रों का मानना है कि छापेमारी के बाद दस्तावेजों के विश्लेषण में और भी कई कंपनियों और व्यापारिक नामों का नाम सामने आने की संभावना है। जांच पूरी होने के बाद इस मामले में गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। टीम ने सभी जब्त उपकरणों और कागजों को फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए सुरक्षित किया है।
राज्य में अब तक की सबसे बड़ी GST कार्रवाई
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी पान मसाला व्यवसाय से जुड़ी GST इंटेलिजेंस रेड मानी जा रही है। इससे न केवल राजस्व चोरी का बड़ा मामला सामने आया है, बल्कि टैक्स प्रशासन की निगरानी तंत्र की सक्रियता को भी दर्शाता है।