पूर्व CM भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य गिरफ्तार, शराब घोटाले में ED का एक्शन

भिलाई l चैतन्य बघेल ED हिरासत में लिए गए है। ED टीम उन्हें रायपुर लेकर आ रही है। चैतन्य बघेल को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के भिलाई 3 आवास के बाहर जमा हुए हैं। साथ ही भूपेश बघेल के भिलाई तीन बंगले के सामने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने दबिश दी है। ED की टीम पूर्व सीएम बघेल के भिलाई स्थित निवास पर पहुंची है और घर में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी तीन गाड़ियों में भूपेश बघेल के आवास पर पहुंचे और भारी संख्या में सुरक्षा जवानों की भी तैनाती की गई है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है।वहीं, ईडी की कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि ”जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।