विकास कार्यों की स्वीकृति पर महापौर ने मंत्री अरुण साव का जताया आभार, सावन महोत्सव में शामिल होने का सौंपा आमंत्रण

दुर्ग।नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने शहर के विकास कार्यों के लिए स्वीकृत राशि को लेकर उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त किया। महापौर ने एमआईसी सदस्यों और पार्षदों के साथ मंत्री श्री साव के निवास पर सौजन्य भेंट कर नगर के प्रति उनकी संवेदनशीलता और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।महापौर ने कहा कि मंत्री श्री साव द्वारा दिए गए सहयोग से शहर के अधूरे कार्यों को गति मिलेगी और आम नागरिकों को शीघ्र सुविधाएं प्राप्त होंगी।इस अवसर पर महापौर श्रीमती बाघमार ने मंत्री श्री साव की धर्मपत्नी श्रीमती मीना साव से भी शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आगामी 2 एवं 3 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय "सावन महा-उत्सव" में सादर आमंत्रित किया।महापौर ने कहा कि राज्य सरकार के निरंतर सहयोग से नगर निगम नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है, और निकट भविष्य में शहर की तस्वीर और अधिक निखरेगी।इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री देव नारायण चन्द्राकर, नरेंद्र बंजारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, नीलेश अग्रवाल तथा पार्षद युवराज कुंजम, श्रीमती रंजीता पाटिल, श्रीमती सावित्री दमाहे, श्रीमती सरिता चन्द्राकर, पूर्व पार्षद श्रीमती ममता देवांगन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।