विधायक गजेन्द्र यादव के पहल से बन रहा डोमशेड, जल्द ही जनता को मिलेगी सौगात

दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए डोमशेड निर्माण कार्य तेजी से जारी है। विधायक गजेन्द्र यादव की सतत पहल एवं प्रयासों से यह विकास कार्य संभव हो सका है। शासन से प्राप्त स्वीकृति के पश्चात डोमशेड निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जो आगामी कुछ महीनों में पूर्ण होकर जनता को समर्पित किया जाएगा।
डोमशेड बनने से वार्डवासियों को धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और सार्वजनिक आयोजनों के लिए एक सुरक्षित और सुसज्जित स्थल उपलब्ध होगा।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि डोमशेड के साथ-साथ आयोजनों के लिए मंच भी बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन के चलते संभव हुआ है। भाजपा सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ विकास के नये आयाम गढ़ रहा है और दुर्ग विधानसभा इसका प्रमाण है। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष में दुर्ग को कई करोड़ रुपये की सौगात मिली है, जिनका उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, अधोसंरचना सहित अन्य आवश्यक क्षेत्रों में हो रहा है। विधायक गजेन्द्र यादव ने यह भी बताया कि इन कार्यों के साथ-साथ अन्य नागरिक सुविधाओं जैसे—सड़क निर्माण, ड्रेनेज सुधार, स्ट्रीट लाइट्स, सामुदायिक भवनों का उन्नयन, आदि पर भी कार्य प्रगति पर है। उन्होंने सभी वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि “हर नागरिक की सुविधा और सम्मान हमारी प्राथमिकता है।
यहां बन रहा डोमशेड -
वार्ड 19 – दुर्गा मंच के पास, वार्ड 21 – भगत सिंह स्कूल के सामने मैदान, वार्ड 59 – साकेत कॉलोनी, वार्ड – आदित्य नगर, वार्ड 18 – मानस वाटिका के पास इसके अतिरिक्त अन्य वार्डों में भी निर्माण कार्य जारी है।