विधायक गजेन्द्र यादव की पहल, वरिष्ठजन को मिला सियान सदन

दुर्ग। गणपति विहार के वरिष्ठजनो को विधायक गजेन्द्र यादव के पहल से सियान सदन की सौगात मिली है, सुसज्जित नवीन भवन में क्षेत्र के बुजुर्गो को उपयुक्त स्थल मिलेगा जहां वे समय व्यतीत करने के साथ ही रचनात्मक गतिविधियां आयोजित कर सकेंगे।
विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की गणपति विहार कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों की बहुप्रतीक्षित मांग पर मेरे द्वारा स्वीकृत राशि से निर्मित सियान सदन का लोकार्पण संपन्न हुआ। यह क्षण संतोषजनक का रहा कि आज हमारे बुजुर्गों को एक सम्मानजनक, सुरक्षित और सुसज्जित भवन स्थल उपलब्ध हो पाया। उन्होंने कहा की बुजुर्ग रिटायर नहीं होते वे अनुभव का खान होते है। वरिष्ठजनों के अनुभव से बेहतर समाज का निर्माण कर सकते है। बाल्य अवस्था से बुजुर्ग अवस्था तक के समस्या और निदान का अनुभव होता है। उन्होंने बुजुर्गो से अपील किये की समाज को संस्कारित बनाने में अपनी भूमिका निभाए।
इस अवसर पर महापौर अलका बाघमार, कुम्हारी नगर पंचायत के अध्यक्ष मिना वर्मा, पार्षद गुलशन साहू, गणपति विहार कॉलोनी के अध्यक्ष शैलेष जोशी, भूषण देवांगन, मन्नू लाल परगनिहा, अभय अग्रवाल, महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी के नागरिक उपस्थित रहे।