आखिर गृह मंत्री को यादव समाज से क्या नफरत है लगातार कवर्धा में यादव समाज के साथ अत्याचार हो रहा है: विधायक देवेंद्र यादव

आखिर गृह मंत्री को यादव समाज से क्या नफरत है लगातार कवर्धा में यादव समाज के साथ अत्याचार हो रहा है: विधायक देवेंद्र यादव

कबीरधाम /  विधायक देवेंद्र यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि सामाजिक रूप से मुझे जानकारी मिली है की यादव समाज के एक युवा माखन यादव जो कवर्धा जिले के बोडला थाना अंतर्गत अचानकपुर तेंदूटोला निवासी युवक है ।वो आज पुलिस के प्रताड़ना  से तंग आकर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।
           ये हृदय विदारक दिल झकझोर देने वाली घटना है इस घटना के बाद मृतक परिवार यादव समाज और ग्रामीण जनों द्वारा पुलिस प्रशासन के इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ मृत शव को लेकर न्याय की मांग पर नेशनल हाइवे जाम कर धरने पर बैठ गए है । चुकी पीड़ित परिवार,यादव समाज सहित ग्रामीणजन प्रताड़ित कर आत्महत्या पर मजबूर करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारीयो के खिलाफ तुरंत कार्यवाही और शासन से मृतक के परिवार को न्यायिक मुवावजा की मांग कर रहे है जो की न्याय संगत है ।