नया मोबाइल नहीं मिलने से नाराज 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान, पसरा मातम

धमतरी l जिले में रविवार को एक 17 वर्षीय छात्र ने घर पर आत्महत्या कर ली। मोबाइल नहीं मिलने पर उसने कमरे में फांसी लगा ली। घरवालों फसल बेचने के बाद मोबाइल दिलाने की बात कही थी। यह घटना सिहावा थाना क्षेत्र की है।दरअसल, सांकरा गांव में रहने वाला प्रियांशु साहू 11वीं क्लास में पढ़ता था। वह परिजनों से नए मोबाइल की डिमांड कर रहा था। परिजनों ने उसे बताया कि सारे पैसे खेती के कामों में लग चुके हैं और फसल कटाई के बाद मिलने वाले पैसों से उसे मोबाइल दिला देंगे।