आबादी क्षेत्र में बिना अनुमति नहीं लगेंगी मटन-मुर्गा दुकानें: नगर निगम का आदेश,अवैध मटन दुकानों पर होगी कार्रवाई

आबादी क्षेत्र में बिना अनुमति नहीं लगेंगी मटन-मुर्गा दुकानें: नगर निगम का आदेश,अवैध मटन दुकानों पर होगी कार्रवाई

दुर्ग।नगर निगम दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर एक अहम निर्णय लेते हुए आबादी वाले क्षेत्रों में बिना अनुमति के संचालित की जा रही मटन व मुर्गा दुकानों पर सख्ती बरतने का ऐलान किया है। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब नए मटन-मुर्गा दुकानों को आवासीय क्षेत्रों में अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही जो दुकानें पहले से बिना अनुमति चल रही हैं, उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।नगर निगम का कहना है कि इन दुकानों से निकलने वाली दुर्गंध, गंदगी और कचरा न केवल वातावरण को प्रदूषित करता है, बल्कि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। खासतौर पर रहवासी क्षेत्रों में इसका सीधा असर वहां रहने वाले परिवारों, बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर पड़ता है।

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है शहर  के आबादी क्षेत्रो मे जाकर निरीक्षण करें.कि स्वच्छता, सार्वजनिक स्वास्थ्य और नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। निगम ने सभी व्यवसायियों से अपील की है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और बिना अनुमति के दुकान न लगाएं।

इसके साथ ही नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने क्षेत्रों में इस तरह की अवैध दुकानों की सूचना निगम को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित हो सके।