आयुक्त सुमित अग्रवाल का पुलगांव में औचक निरीक्षण,सड़क-नालियों की सफाई पर दिए कड़े निर्देश

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के आयुक्त सुमित अग्रवाल ने आज सुबह पुलगांव क्षेत्र सहित आसपास के वार्डों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सार्वजनिक सुविधाओं का जायजा लेना था।
निरीक्षण में सामने आई समस्याएं
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कई जगहों पर सड़कों और गलियों में गंदगी, नालियों के किनारे जमी घास, और यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले ठेले व खोमचे देखे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शहर की सड़कों और गलियों को स्वच्छ व व्यवस्थित रखना हमारी प्राथमिकता है। नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।इस दौरान अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेद्र मिश्र,उपअभियंता विकास दमाहे, कर्म शाला अधीक्षक शोएब अहमद,पार्षद अश्वनी निषाद,गौतम साहू सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।
आयुक्त सुमित अग्रवाल सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देश
आयुक्त ने विशेष रूप से नालियों और सड़कों की सफाई को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने सड़क व नालियों के आसपास उगी अनावश्यक घास को तुरंत काटने और वार्डों के भीतर गली-मोहल्लों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
यातायात बाधाओं पर सख्ती
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ दुकानदारों ने दुकान के बाहर साइन बोर्ड, ठेले और खोमचे लगाकर फुटपाथ और सड़क का हिस्सा घेर लिया है। आयुक्त ने ऐसे अवैध अतिक्रमणों को हटाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
कचरा प्रबंधन के लिए नई हिदायतें
स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयुक्त अग्रवाल ने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कचरा केवल निगम की गाड़ियों को ही दिया जाए और उसका निपटान ‘स्वच्छता दीदी’ के माध्यम से किया जाए।
उन्होंने व्यापारियों को चेतावनी दी कि निर्देशों का पालन न करने पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।
नागरिक सहयोग का आह्वान
आयुक्त ने कहा कि साफ-सुथरा और व्यवस्थित शहर बनाए रखने में प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने अपील की कि लोग सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने में निगम के प्रयासों का हिस्सा बनें।जन संपर्क/राजू बक्शी