दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पूर्व माध्यमिक शाला अंजोर में किया थाली वितरण

दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की उपस्थिति में ग्राम अंजोरा में उभय राम साहू की जन्म दिन के उपलक्ष्य में एक सराहनीय और जनहितकारी पहल की गई। प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, थनौद के 183 छात्र-छात्राओं को स्टील की थालियाँ प्रदान की गईं।यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बच्चों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर उभय राम की बेटी जनपद सदस्य संगीता साहू, बेटा उपसरपंच माखन साहू, हरि सारथी, आशीष सिंह, प्राचार्य होरी लाल चतुर्वेदी, शिक्षिका अंजुलता त्रिपाठी, मनोज गुप्ता, उमा राठौर, सुमाशीन ऐलन, अभिलाष साहू सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगी, बल्कि बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में भी जागरूक करेगी। विधायक ललित चंद्राकर की इस पहल की सराहना करते हुए, ग्राम अंजोरा के निवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया है।