हेलमेट न पहनने से गई जान, भिलाई में युवक-युवती की मौत

भिलाई।नेहरू नगर चौक के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ़्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज़ रफ़्तार और हेलमेट न पहनना सामने आया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की ज़रूरत को सामने लाता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करेl