स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस की सख़्ती : स्टंटबाज बाइकर और तेज आवाज़ वाले डीजे पर गिरी गाज

दुर्ग | स्वतंत्रता दिवस पर कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भिलाई नगर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान स्टंटबाजी करने वाले बाइकर, यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों और बिना अनुमति के तेज आवाज़ में डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।
स्टंटबाज बाइकर पुलिस के शिकंजे में
15 अगस्त को पुलिस द्वारा सेक्टर-06 रेलचौक और सेंट्रल एवेन्यू रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कई बाइकर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए स्टंटबाजी कर रहे थे। पुलिस टीम ने उन्हें सुरक्षित तरीके से रोककर कार्यवाही की।
05 बाइकरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपियों से 04 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा जब्त की गई है।
साथ ही यातायात नियम तोड़ने वाले 10 चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।
डीजे संचालकों पर भी कार्रवाई
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिना अनुमति के अत्यधिक तेज आवाज़ में डीजे बजाने वाले दो संचालकों पर भी कार्यवाही की गई।
पुलिस ने टाटा डीआई और बोलेरो पिकअप वाहन जब्त किए।
वाहनों से जुड़े 16 साउंड बॉक्स भी जब्त किए गए।
आरोपियों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम और मोटरयान अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।