कामाख्या एक्सप्रेस में सफर कर रहे असम के युवक की मौत, बिलासपुर स्टेशन पर उतारा गया शव

कामाख्या एक्सप्रेस में सफर कर रहे असम के युवक की मौत, बिलासपुर स्टेशन पर उतारा गया शव

भिलाई/दुर्ग/बिलासपुर। कामाख्या एक्सप्रेस में सफर कर रहे असम के एक युवक (रॉबर्ट संगमा) की तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद सामने आई। युवक की हालत इतनी तेजी से खराब हुई कि साथी यात्री उसे बचा नहीं सके। बाद में शव को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया, जहां अंतिम संस्कार भी किया गया।मिली जानकारी के मुताबिक असम निवासी युवक अपने साथियों के साथ कामाख्या एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। दुर्ग स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के दौरान ही उसकी तबीयत नाजुक हो गई। ट्रेन के आगे बढ़ने के बाद हालत और ज्यादा खराब हो गई और उसकी मौत हो गई।युवक के निधन की खबर मिलते ही साथी यात्रियों ने रेलवे और जीआरपी को सूचना दी। जैसे ही ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पहुँची, शव को ट्रेन से उतारा गया। स्टेशन पर पहले से मौजूद रेलवे अधिकारियों और जीआरपी ने पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।युवक के साथियों ने उसके परिजनों से संपर्क किया। लंबा सफर और परिस्थिति को देखते हुए परिजनों की सहमति से शव का अंतिम संस्कार बिलासपुर में ही किया गया।