मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमन पर युवा कांग्रेस-NSUI का हल्ला बोल, पुलिस ने की कार्रवाई

दुर्ग।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दुर्ग आगमन पर आज भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के निर्देश तथा जिला अध्यक्ष गुरलीन सिंह के नेतृत्व में NSUI और युवा कांग्रेस ने जंगी प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कई गंभीर मुद्दों पर जवाब मांगा—
1️⃣ प्रदेश में बढ़ते अपराध (हत्या, लूटपाट, बलात्कार)
2️⃣ रायगढ़ संभाग में जंगलों की कटाई
3️⃣ अंबिकापुर संभाग में अडानी को फायदा पहुँचाने की नीतियाँ
4️⃣ एसएससी पेपर लीक कांड
युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जवाब मांगने व काले झंडे दिखाने की तैयारी की थी। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मेजर सागर को उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया। बाद में मुख्यमंत्री के जिले से रवाना होते ही उन्हें रिहा कर दिया गया।
इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने कहा कि “बीजेपी सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए युवाओं की आवाज दबा सकती है, लेकिन उनके हक़ की लड़ाई को रोक नहीं सकती।”
अंत में प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए—
➡️ “विष्णु शासन डरता है, पुलिस प्रशासन को आगे करता है”
➡️ “कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद”
➡️ “देवेंद्र यादव ज़िंदाबाद”
➡️ “NSUI ज़िंदाबाद”