साय मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल – राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव ने ली शपथ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार आज सम्पन्न हुआ। राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में तीन नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।राज्यपाल ने विधायक राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित वरिष्ठ मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।तीनों नए मंत्रियों ने हिंदी भाषा में शपथ ली।