पुराने हत्या केस का आरोपी नशे में पहुंचा गवाह के घर, बाप-बेटे से भिड़ंत में जान गंवाई

पुराने हत्या केस का आरोपी नशे में पहुंचा गवाह के घर, बाप-बेटे से भिड़ंत में जान गंवाई

भिलाई। गुरुवार रात श्याम नगर मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई, जब हत्या के एक पुराने आरोपी की मोहल्ले में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनू बाबू रेड्डी (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पांच साल पहले मोहल्ले के ही एक युवक की हत्या के मामले में जेल गया था और वर्तमान में जमानत पर बाहर था।


गवाह को धमकाने पहुँचा था आरोपी

पुलिस के अनुसार, मृतक सोनू बाबू रेड्डी शराब के नशे में अपने पड़ोसी सुधाकर मोहरे के घर पहुंचा। सुधाकर की पत्नी उस पुराने हत्या प्रकरण की गवाह थी। सोनू ने चाकू लेकर परिवार को धमकाने की कोशिश की।


बहस से शुरू हुई मारपीट

आरोपी के इस कदम से सुधाकर और उसके बेटे धन्ना (22 वर्ष) भड़क गए। मोहल्लेवालों का कहना है कि पहले दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई और देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया।


हाथ से छूटा चाकू, बन गया मौत का कारण

झगड़े के दौरान सोनू के हाथ से चाकू छूट गया। मौके का फायदा उठाकर सुधाकर और उसके बेटे ने वही चाकू उठा लिया और सोनू पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पेट में गंभीर चोट लगने से सोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


पुलिस ने लिया आरोपियों को हिरासत में

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पूछताछ की जा रही है।