शटर उखाड़कर करते थे वारदात : ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार

शटर उखाड़कर करते थे वारदात : ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार

भिलाई /थाना नंदनी पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की संयुक्त कार्रवाई में ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले कुख्यात निगरानी बदमाश बादल सोनी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से करीब 4 लाख रुपये के जेवरात, दो मोटरसाइकिल और वारदात में प्रयुक्त सब्बल बरामद किया गया है।

 आरोपियों ने वारदात से पहले रेकी कर अकेली दुकानों को निशाना बनाया।
 घटनाओं का खुलासा करने में सीसीटीवी और ई-साक्ष्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 मुख्य आरोपी बादल सोनी का पहले से चोरी का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह निगरानी बदमाश है।

 गिरफ्तार आरोपी –

  1. बादल सोनी (32 वर्ष), केम्प 1, थाना छावनी
  2. सूरज कोसरे (22 वर्ष), तिलईरवार, जिला राजनांदगांव
  3. नितिन झाडे (22 वर्ष), तेलीटोला, जिला राजनांदगांव
  4. धनेश्वर साहू (28 वर्ष), तिलईरवार, जिला राजनांदगांव

 पुलिस ने बताया कि आरोपी शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और कई मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई थाना नंदनी पुलिस द्वारा की जा रही है।