कवर्धा में खेत में टमाटर तोड़ने घुसे बाप-बेटे की करंट से मौत, गांव में मातम

कवर्धा/ छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दर्दनाक घटना सामने आई है। टमाटर तोड़ने खेत में घुसे बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, पिता-पुत्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी के मुताबिक, घटना रणवीरपुर चौकी क्षेत्र के कोहड़िया गांव की है। मृतक जहुरू निषाद और उसका बेटा श्रवण निषाद बीती रात एक किसान के खेत में टमाटर तोड़ने के लिए घुसा हुआ था। पिता-पुत्र को पता नहीं था कि खेत मालिक ने फसल की सुरक्षा के लिए चारों ओर हाईटेंशन तार लगाया हुआ था। टमाटर तोड़ने के दौरान दोनों हाईटेंशन तार की चपेट में आ गये और मौके पर ही मौत हो गई।सुबह खेत मालिक फसल देखने पहुंचा तो जमीन पर दो शव पड़े हुये थे। किसान ने इसकी सूचना तत्काल थाने में दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।इधर इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लोहरा भेज दिया है। वहीं, पिता-पुत्र की मौत से परिजनों का हाल बेहाल है।