भादो अमावस्या पर हुई माता जी की महाआरती एवं सफ़ाई दीदी लोगो को सामग्री वितरण

भादो अमावस्या पर हुई माता जी की महाआरती एवं सफ़ाई दीदी लोगो को सामग्री वितरण

दुर्ग/ सैकड़ों वर्ष पुरानी गंजपारा में स्थित सत्ती माता मंदिर सत्तीचौरा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भादो अमावस्या के पावन अवसर पर सत्ती माता की विशेष पूजा अर्चना महाआरती एवं प्रसाद के वितरण का आयोजन रखा गया,
    छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के सत्तीचौरा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भादो अमावस्या सत्ती माता के विशेष दिवस पर सैकड़ों वर्ष पुरानी सत्ती माता मंदिर में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें प्रातः 9 बजे से शहर के धर्मप्रेमियों ने माता जी के चबूतरे में आकर चुनरी चढ़ाई एवं नारियल भेंट किया,
    सैकड़ों वर्ष पुरानी इस मंदिर की मान्यता है कि यहां जो भी भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ माता जी को दो नारियल चढाता है उसकी सभी नेक मनोकामना पूर्ण होती है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण भी गंजपारा वासियो ने देखा है, गंजपारा वासियों द्वारा अपने परिवार में किसी भी खुशी के अवसर पर सबसे पहले सत्ती माता को नारियल चढ़ाया जाता है, मंदिर समिति के सदस्य बताते है कि गंजपारा में किसी भी धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन करने के पूर्व सत्ती माता में नारियल चढ़ाया जाता है उसके बाद ही कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, ऐसी मान्यता है कि किसी भी बड़े आयोजन के समय पानी गिर जाता है या भरी बरसात में भी कोई कार्यक्रम होता है तो इस दरबार मे नारियल चढा देने के बाद वह पानी गिरना बंद हो जाता है, बच्चों की ज्यादा तबियत खराब हो, कोई बड़ा कार्य करने जाना हो, कोई काम रुक रहा हो, या कोई पद पाना हो तो इस दरबार मे पूरी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ नारियल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है,
    माता सत्ती का विशेष दिन भादो की अमावस्या पर आता है जिसमे सभी गंजपारा वासी मिलकर माता जी की महाआरती करते है और पूजा अर्चन करके माता जी से आर्शीवाद लेते है, इस वर्ष भादो अमावस्या पर सुबह से ही शहर से बहुत से धर्म प्रेमी माता के इस सिद्ध दरबार मे आकर पूजा अर्चना किये और माता जी को चुनरी नारियल भेंट चढ़ाए, 

सफाई सामग्री का वितरण..

    गंजपारा वार्ड की पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता ने भी इस विशेष दिन को और ज्यादा विशेष बना दिया पार्षद ने पूरे वार्ड के नागरिकों की सदैव रक्षा करने वाली सत्ती माता के आर्शीवाद से पूरे वार्ड के नागरिक स्वस्थ रहे और वार्ड में स्वच्छता बनी रहे इसलिए अपने वार्ड में सफाई कार्य करने वाली दीदी लोगो को गीला एवं सूखा कचरा उठाने हेतु हाथ से चलने वाला बड़ा कूड़ा दान एवं सफाई करने की अन्य सामग्री वितरण किया गया, यह सफाई सामग्री पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता ने अपने खुद के खर्चे से खरीदी करके वितरण किया, किसकी सभी वार्ड वासियों द्वारा प्रशंशा की गयी..
   सत्ती माता मंदिर में संध्या 7:30 बजे सत्ती माता की महाआरती की गई, आरती के पूर्व पंडित सुनील पांडेय द्वारा माता जी की महिमा एवं का वर्णन किया गया, और पूरे विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई गई, जिसमें सैकड़ों धर्मप्रेमी उपस्थित रहे सभी को प्रसाद वितरण किया गया,
    आयोजन में विठ्ठल दास भूतड़ा प्रतिभा सुरेश गुप्ता पार्षद कुलेश्वर साहू पार्षद कृष्ण कुमार टावरी महेश टावरी अशोक राठी मनोज टावरी राजेश शर्मा प्रवीण भूतड़ा योगेन्द्र शर्मा बंटी निर्मल शर्मा राहुल शर्मा प्रकाश सिन्हा मनोज गुप्ता लाला ईशान शर्मा गोपाल शर्मा घनश्याम पड्या रमेश गुप्ता नरेंद्र शर्मा गोविंद गुप्ता राकेश चक्रधारी महेश गुप्ता मनीष सेन दुर्गा कश्यप सुंदर गुप्ता सोनल सेन संजय सेन मिथला देवी शर्मा चंदा शर्मा सरिता शर्मा अर्चला शर्मा चंचल शर्मा किरण सेन चंचल ललित शर्मा आभा शर्मा शोभा गुप्ता सुमन शर्मा शिल्पी शर्मा प्रज्ञा शर्मा कुंती यादव लक्ष्मी यादव अम्बिका पांडेय कविता शर्मा कुलेश्वरी जायसवाल पिंकी साहू उर्वशी साहू लक्ष्मी यादव सुजल शर्मा सुयश गुप्ता दीपक ढीमर दीना ढीमर रवि राजपूत बंटी यादव एवं सेकड़ो धर्मप्रेमी उपस्थित थेl