दुर्ग : अंजोरा चौकी क्षेत्र में हत्या का मामला, पुलिस की तत्परता से आरोपियों की गिरफ्तारी

दुर्ग : अंजोरा चौकी क्षेत्र में हत्या का मामला, पुलिस की तत्परता से आरोपियों की गिरफ्तारी


दुर्ग /चौकी अंजोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंगोरी स्थित ईंट भट्ठा के पास लेबर क्वार्टर में आपसी विवाद के दौरान *किशन साहू* को कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल अवस्था में उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।  
मृतक की घटना पर चौकी अंजोरा पुलिस द्वारा *मर्ग कायम कर जाँच* की गई। जाँच के दौरान पाया गया कि उक्त घटना आरोपी काशी चौहान, धन साय साहू एवं लकेश यादव* द्वारा की गई है।  
पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए *हत्या का अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गयाहै। आरोपियों से *विस्तृत पूछताछ जारी है।