बिलासपुर फैमिली कोर्ट बना रणभूमि… पत्नी ने जज के सामने पति को किया लहूलुहान

बिलासपुर फैमिली कोर्ट बना रणभूमि… पत्नी ने जज के सामने पति को किया लहूलुहान

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में परिवार न्यायालय में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब पति-पत्नी के बीच बहस ने हिंसक रूप ले लिया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पत्नी ने पति को जोर से धक्का दिया, जिससे वह सिर के बल गिर पड़ा और टेबल से टकराकर लहूलुहान हो गया। इतना ही नहीं, गुस्साई पत्नी ने घायल पति की पिटाई भी कर दी। इस पूरी घटना के दौरान जज, कर्मचारी और कोर्ट में मौजूद लोग हैरान रह गए और कुछ देर के लिए कोर्ट रूम में सन्नाटा पसर गया।

क्या बिलासपुर फैमिली कोर्ट मामला?

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तिफरा निवासी जे. शिवशंकर राव (कानून की पढ़ाई कर रहे हैं) और उनकी पत्नी ए. संध्या राव (अधिवक्ता) के बीच मामला परिवार न्यायालय में चल रहा था। सोमवार को सुनवाई के दौरान पति ने मजिस्ट्रेट के सामने पत्नी से घर चलकर साथ रहने की जिद की। उसने पत्नी का हाथ भी पकड़ लिया।

पत्नी ने हाथ छुड़ाकर साथ जाने से इंकार किया और गुस्से में पति को जोर से धक्का दे दिया। धक्का लगने से पति गिर पड़ा और उसका सिर टेबल से टकरा गया। गंभीर चोट लगने पर वह खून से लथपथ हो गया और कुछ देर के लिए बेहोश भी हो गया।

कोर्ट कर्मचारियों ने दिया पुलिस को सूचना

घटना के बाद कोर्ट कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है।