दुर्ग पॉलिटेक्निक :  ‘मित्र कुंभ 2025’ ऐतिहासिक सफलता के बाद भविष्य के संकल्पों के साथ संपन्न

दुर्ग पॉलिटेक्निक :  ‘मित्र कुंभ 2025’ ऐतिहासिक सफलता के बाद भविष्य के संकल्पों के साथ संपन्न

दुर्ग। शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग के पूर्व छात्र संघ की ओर से 13 दिसंबर शनिवार को एक दिवसीय ‘मित्र कुंभ 2025’ पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया | यह आयोजन मुख्यतः सन 1975 पासआउट बैच के स्वर्ण जयंती वर्ष एवं सन 2000 पासआउट बैच के रजत जयंती वर्ष मनाने हेतु आयोजित किया गया था। इस भव्य आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से सन 1974 से 2023 तक के करीब 150 पूर्व छात्रों ने भाग लेकर अपनी जड़ों से भावनात्मक जुड़ाव को सिद्ध किया | एसोसिएशन ने कॉलेज और वर्तमान छात्रों के उत्थान के लिए कई सक्रिय पहलों की घोषणा की |
संस्था के एलुमनी एसोसिएशन के संरक्षक एवं प्राचार्य  प्रकाश कुमार पांडे ने छात्रों को भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया एवं एसोसिएशन को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दिया साथ ही यह कहा कि कॉलेज और एसोसिएशन के सामूहिक प्रयास से निश्चित तौर पर पॉलिटेक्निक दुर्ग शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में तीव्र गति से अग्रसर होगा |
एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. हिमानी अग्रवाल विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग ने इस आयोजन को कॉलेज और भावी पीढ़ी के लिए सक्रिय सहयोग का एक मजबूत मंच बताया | उपाध्यक्ष हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने आयोजन की भव्यता और अनुशासन पर प्रकाश डाला।  सचिव शीतल दुबे ने आयोजन समिति एवं सभी स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की| कार्यक्रम का संचालन संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ रचना सिंह ने किया | कार्यक्रम में संस्था के पूर्व प्राध्यापक भी उपस्थित थे | इस कार्यक्रम ने दुर्ग पॉलिटेक्निक परिवार को एक अटूट बंधन में बांध दिया है और भविष्य में संस्था के विकास के लिए एक सक्रिय और मजबूत एल्यूमिनी नेटवर्क की नींव रखी है।