जशपुर : मां का कत्ल कर शव संग बैठा बेटा, गुनगुनाता रहा लोकगीत

जशपुरनगर/ बेटे ने धारदार हथियार से मां की हत्या करने के बाद शव को बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित हथियार लहराते हुए शव के पास बैठ कर गाना गाता रहा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को आरोपित को काबू में करने के लिए पसीना बहाना पड़ा। घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के बेहराटोली मुहल्ले की है।
मौके पर पहुंचे लोगों ने जब शव के पास जाने की कोशिश की तो आरोपित जीत राम उत्तेजित हो गया और कुल्हाड़ी उठा कर लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा। घटना की सूचना पर कुनकुरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
बल का प्रयोग करते हुए आरोपी को पकड़ा
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को भी आरोपित शव के पास नहीं आने दे रहा था। घटना स्थल के पास बैठ कर वह कुल्हाड़ी से जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस टीम ने आरोपित को समझाईश देकर शांत कराने की कोशिश की। लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। अंततः जवानों ने घर में प्रवेश किया और बल का प्रयोग करते हुए आरोपित जीत राम से कुल्हाड़ी छिन कर उसे काबू में कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पंचानामें की कार्रवाई के बाद कुनकुरी पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिट्टी खेलते हुए गाना गाता रहा आरोपित
अपनी वृद्व मां गुला बाई की हत्या करने के बाद आरोपित जीत राम शव के पास बैठ कर जब मैं रह ना पाऊंगा तो तेरे पास चला आऊंगा सोना गाता रहा। यह छोटा नागपुर क्षेत्र का एक लोक गीत है। गाना गाने के दौरान आरोपित घर के कच्चे फर्श की मिट्टी को उखाड़ कर खेलते हुए अजीब हरकतें करता रहा।
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि मामले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया आरोपित जीत राम की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है। इसकी भी जांच की जा रही है कि कहीं आरोपित नशे में तो नहीं है। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।