गौवंश से युवक ने किया अमानवीय कृत्य, वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश

गौवंश से युवक ने किया अमानवीय कृत्य, वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश

बिलासपुर/ बिलासपुर के तारबाहर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर गौवंश के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना से जुड़ा कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में रोष फैल गया। संगठन के सदस्यों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और आरोपी युवक को पकड़कर तारबाहर थाने पहुंचाया। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और आरोपों की जांच कर रही है।हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। जो लोग समाज की सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, उन्हें भी आत्ममंथन करने की जरूरत है। उन्होंने आरोपी को कठोर सज़ा की मांग की, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने का साहस न कर सके।