गंदगी फैलाने पर अब होगी सख्त कार्रवाई – महापौर ने दी चेतावनी, नागरिकों से सहयोग की अपील

गंदगी फैलाने पर अब होगी सख्त कार्रवाई – महापौर ने दी चेतावनी, नागरिकों से सहयोग की अपील

दुर्ग/नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने शनिवार की सुबह वार्ड क्रमांक 18 और 19 का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान उनके साथ निगम लोककर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी नीलेश अग्रवाल,पार्षद रंजीता पाटिल, सवित्री दमाहे,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा,उपअभियन्ता विकास दमाहे सहित निगम के अधिकारी और सफाई अमला मौजूद रहा।सुबह 9:30 बजे शुरू हुए निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने क्षेत्र की गलियों और नालियों का निरीक्षण किया। स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर जब उन्होंने राइस मिल के पीछे बड़ी गलियों और नालियों की स्थिति देखी तो वहां भारी गंदगी पाई गई। सफाई कार्य में गंभीर लापरवाही देखकर वे नाराज़ हुईं और मौके पर ही सफाई दरोगा को फटकार लगाते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को कार्रवाही करने के निर्देश दिए।महापौर ने अधिकारियों और सफाई अमले को स्पष्ट आदेश दिए कि वार्ड की गलियों और बड़ी-छोटी नालियों की सफाई तल तक की जाए। उन्होंने कहा कि नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए और इस संबंध में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कैलाश नगर वार्ड 19 व 18 वार्ड के बीच निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही के कारण निकासी व्यवस्था प्रभावित हो रही है। बड़ी नालियों के अंदर सेंट्रिंग मटेरियल छोड़े जाने से पानी की निकासी बाधित हो रही थी। इस पर उन्होंने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश लोक कर्म प्रभारी श्री चंद्राकर ने अधिकारियों को दिए।महापौर ने क्षेत्र में जगह-जगह नालियों और गलियों के ऊपर अस्थायी निर्माण और अतिक्रमण देखकर नाराज़गी जताई और तुरंत बेदखली का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि आगे यदि इस तरह की लापरवाही या अवैध निर्माण पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।महापौर बाघमार ने नागरिकों और दुकानदारों को भी चेताया कि यदि वे सड़क किनारे या नालियों में कचरा फेंकते पाए गए तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और आवश्यक होने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ लोग नियम तोड़ रहे हैं, लेकिन अब नगर निगम प्रशासन कठोर रुख अपनाएगा।महापौर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों और दुकानों से निकलने वाला कचरा निगम की निर्धारित गाड़ियों को ही दें और सड़क या नालियों में गंदगी फैलाने से बचें। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था तभी बेहतर होगी जब प्रशासन और जनता दोनों मिलकर जिम्मेदारी निभाएँगे।