नेवई-जामुल पुलिस और ACCU की संयुक्त कार्रवाई में मोटरसायकल चोर गैंग धराया

दुर्ग/मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है जिलों में हो रही वाहन चोरी पर लगाम लगाने एवं वाहन चोरो की पतासाजी तथा चोरी गए वाहनों की बरामदगी हेतु अभियान चलाकर बरामदगी हेतु गठित विशेष टीम व्दारा वाहन चोरी के मामले में थाना नेवई के अपराध क्रमांक 236/2025 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गए मशरुका वाहन तथा दिनांक 01.05.2025 को महाराष्ट्र पासिंग एक एक्टीवा गाड़ी नं MH12 LZ 7542 को बीटीआई कालेज दुर्ग मेन गेट के पास पदमनाभपुर दुर्ग से चोरी कर चला रहा था जिसे थाना वैशाली नगर थाने मे मारपीट के मामले मे आरोपी से जप्त किये है जो थाना वैशाली नगर मे खड़ी है उसके पहले माह अप्रेल 2025 में जलतरंग बार के पास रिसाली से एक टीवीएस अपाचे मो0सा0 नं0 CG07CF7578 चोरी करना जिसे पेट्रोल खत्म हो जाने पर शराब भटठी रोड टंकी मरोदा के पास खड़ी कर दिया था। मारपीट के मामले मे थाना वैशाली नगर से केन्द्रीय जेल मे भेज दिया गया था दिनांक 01.09.2025 को जेल से छुटना जेल जाने के पहले पैसे की जरूरत होने से एक ढेड माह पूर्व अकेले आई पाकेट मरोदा सेक्टर भिलाई में आया था और दिन मे करीबन 11.00 से 12.00 बजे के बीच घर के सामने खड़े एक मोटर सायकल फैशन प्रो क्रमांक CG07BK4525 को चोरी कर ले गया था जिसे कुछ दिन तक चलाना पेट्रोल खत्म हो जाने से मो0सा0 को टंकी मरोदा शराब भटठी रोड नर्सरी के पास छोडकर भाग गया था दिनांक 01.09.2025 के पहले दुर्ग भिलाई क्षेत्र मे घुम घुम कर मो0सा0 चोरी करता था और पेट्रोल खत्म हो जाने पर उन्हे वहीं छोड़कर भाग जाता था काफी पहले चार मो0सा0 विभिन्न कम्पनी व मॉडल के 1. हीरो होण्डा मो0सा0 चेचिस नं0 00J20524140 इंजन नं0 J0J0LE24451 2. हीरो स्प्लेण्डर चेचिस नं0 MBLHAW089AHG79932 इंजन नं0 AA10AGKNBE5194 3. ग्लैमर नीला रंग का जिसका इंजन नं0 MBLJA06AMH9807397 4. हीरो स्प्लेण्डर जिसका इंजन नं0 00C20F01228 को जो काफी पुराना था| जिसे रिसाली सेक्टर मैदान से चारो मो0सा0 को कुछ दिन के अंतराल में एक एक कर चोरी कर चारो मो0सा0 को बेचने के लिये ग्राहक तलाश करने नेवई बैकुण्ठ धाम मंदिर के पीछे नर्सरी झाड़ी में छुपा कर रखा था जिसे आरोपी की निशानदेही पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है| विवेचना के दौरान आरोपी के द्धारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 03.09.2025 को गिरप्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय दुर्ग भेजा गया है। इस तरह आरोपी से थाना पदमनाभपुर से चोरी के 01 थाना नेवई के 02 एवं अन्य 04 मोटर सायकल कुल 07 मो0सा जप्त किया गया है।*
*इसी तरह थाना जामुल में प्रार्थी नितेश वर्मा का मोटर सायकल हीरो हौंडा स्प्लेंडर क्रमांक CG 07 DnN 2984 कीमती 15,000/- रुपए को अज्ञात चोर व्दारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था| दौरान विवेचना जामुल पुलिस एवं ए सी सी यु की संयुक्त टीम व्दारा मुखबिर सुचना के आधार पर संदेही सोहन यादव उर्फ़ हिन्दी, अविनाश गायकवाड, धनेश्वर साहू एवं कीर्तिचन्द चौहान को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए प्रार्थी की मोटर सायकल एवं अन्य 10 मोटर सायकल* 01. मोटर सायकिल सीडी डिलक्स चेचिस नंबर 07H02F14690, 02. मोटर सायकिल स्पलेण्डर चेचिस नंबर MBLHAW127NNLB6342, 03. मोटर सायकिल स्पलेण्डर चेचिस नंबर MBLHAW112L4HB747 04. मोटर सायकिल पल्सर चेचिस नंबर MD2B68BX 8PPG1 9900, 05. मोटर सायकिल स्पलेण्डर चेचिस नंबर MBLHAW12045J85676, 06. मोटर सायकिल होण्डा हार्नेट चेचिस नंबर M64KC23LDG8016671, 07. मोटर सायकिल स्पलेण्डर चेचिस नंबर MBLHAL0EE 9HL56454, 08. मोटर सायकिल पल्सर चेचिस नंबर MB2B72BX6NCF12842, 09 बुलेट रायल इंफिल्ड चेचिस नंबर ME3U38 5C1YB642935, 10. बुलेट रायल इंफिल्ड चेचिस नंबर ME3U35SC1E0048250, कुल कीमती 5,90,000 रूपये को *पृथक-पृथक स्थानो से चोरी करना स्वीकार किये। चोरी की मोटर सायकिल को बरामद कराया। आरोपीगणों को आज दिनांक 03.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल भेजा गया।*
थाना जामुल अपराध क्रमांक:- 731/2025
धारा:- 303(2), 112(2) बीएनएस
थाना नेवई अपराध क्रमांक:- 236/2025
धारा:- 303(2) बीएनएस
जप्त वाहन:- 17 नग मोटर सायकल कीमती 6,90,000/- रूपये
आरोपी 1. सोहन यादव उर्फ हिंदी निवासी तेलगूू मंदिर के पास रूआबांधा भिलाई (थाना जामुल)
2.अविनाश गायकवाड निवासी ग्राम झीट थाना अम्लेश्वर (थाना जामुल)
3.धनेश्वर साहू निवासी ग्राम महुदा थाना अम्लेश्वर (थाना जामुल)
4.कीर्तिचंद चैहान निवासी झुमरपाली थाना सराईपाली (थाना जामुल)
5.शुभम श्रीवास निवासी गडहा फाटक जगदीश मंदिर के पास थाना ओमती जिला जबलपुर म0प्र0 हाल कातुलबोड सतनाम भवन के पास लक्ष्मण सिंह के मकान मे किराये से थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (थाना नेवई)