भिलाई :सेक्टर-7 अंडरब्रिज के पास नाले से शव बरामद, हत्या की आशंका

भिलाई :सेक्टर-7 अंडरब्रिज के पास नाले से शव बरामद, हत्या की आशंका

 भिलाई /भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-7 अंडरब्रिज के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब गुरुवार सुबह एक नाले से शव बरामद हुआ। शव की पहचान कोलकाता निवासी सुरजीत (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भिलाई में रहकर शेफ का कार्य करता था।स्थानीय लोगों द्वारा डायल-112 को सूचना दिए जाने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्चुरी भेजा गया। शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका प्रबल हुई है। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। संभावना है कि हत्या कहीं और की गई है तथा सबूत छिपाने के उद्देश्य से शव को नाले में फेंका गया है।पुलिस द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी हुई है। मौत के कारण एवं समय का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा।मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। थाना भिलाई नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है एवं मामले की गहन जांच जारी है।