AIIMS रायपुर से फरार कैदी को पुलिस ने दबोचा

AIIMS रायपुर से फरार कैदी को पुलिस ने दबोचा

रायपुर/अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर में उपचार हेतु भर्ती सेंट्रल जेल रायपुर का विचाराधीन कैदी करण पोर्ते शनिवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। फरारी की सूचना मिलते ही पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रायपुर पुलिस, दुर्ग पुलिस, जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।संयुक्त अभियान के दौरान रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी गई। जीआरपी और आरपीएफ की सक्रियता तथा पुलिस बल की तत्परता से आरोपी को ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया।इस संयुक्त कार्रवाई में आईजी आरपीएफ मुन्नवर खुर्शीद, एसएसपी रायपुर लाल उमेद सिंह, एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल, एसपी जीआरपी श्वेता सिन्हा, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी सहित कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।फिलहाल आरोपी करण पोर्ते को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके फरार होने की परिस्थितियों और जिम्मेदारियों की जांच की जा रही है।