सड़क हादसों से बचाव हेतु दुर्ग युवा कांग्रेस सक्रिय, जिला न्यायाधीश को सौंपा ज्ञापन

सड़क हादसों से बचाव हेतु दुर्ग युवा कांग्रेस सक्रिय, जिला न्यायाधीश को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग /शहर जिला दुर्ग युवा कांग्रेस ने दिया जिला न्यायाधीश को ज्ञापन 
दुर्ग मालवीय नगर चौराहा चौड़ीकरण होने के बाद वाहन चालकों द्वारा लापरवाही के चलते आए दिन दुर्घटनाओं का स्थिति बनती है बीते रविवार रात हुए दो कारों में भीडत से बड़ा विवाद होने की स्थिति भी बन चुकी थी जिसे आसपास के लोगों द्वारा शांत किया गया । आमजन द्वारा मालवीय नगर चौक के सिग्नल को अनदेखा कर जल्दबाजी पर सिग्नल का पालन नहीं करते हैं इस कारण दुर्घटना लगातार होती है यदि प्रशासन द्वारा चौराहे पर गाड़ियों को धीमी रफ्तार के लिए छोटे-छोटे ब्रेकर बना दिया जाए तो सिग्नल का पालन भी होगा एवं दुर्घटनाओं से भी आमजन मुक्त रहेंगे इस विषय को गंभीर में लेते हुए युवक कांग्रेस के महासचिव मोहित वालदे अपने साथी गण साथ जिला न्यायाधीश को ज्ञापन देकर इस विषय को अवगत कराया गया इस ज्ञापन पर मौजूद प्रदेश महामंत्री  राजेंद्र साहू ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर सहित प्रवक्ता नासिर खोखर, गोलू अजय गुप्ता, मुकेश साहू, आनंद कपूर ताम्रकार, बिजेंद्र भारद्वाज,,तिलक राजपूत, अबरार पंवार, सुमित घोस असगर अली, रामकुमार सूर्यवंशी राजेश साहू भास्कर साहू सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे l