मेयर अलका बाघमार ने 87 छात्राओं को साइकिल बांटी, शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

मेयर अलका बाघमार ने 87 छात्राओं को साइकिल बांटी, शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

 

दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 21 तितुरडीह स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश, हिंदी मीडियम स्कूल में मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, पार्षद श्रीमती  विद्यावती सिंह के साथ सरस्वती योजना के अंतर्गत 87 छात्राओं को साइकिल वितरित की।

इस दौरान महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि बेटियां हैं तो कल है, सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें।इस अवसर पर एमआईसी सदस्य देव नारायण चंद्राकर, पार्षद श्रीमती विद्यावती सिंह,अरुण सिंह के अलावा स्कूल प्रार्चाया श्रीमती तंभा सहित समस्त स्टॉपगण मौजूद रहें।

महापौर श्रीमती बाघमार द्वारा सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान महापौर अलका बाघमार ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आज तितुरडीह स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश, हिंदी मीडियम स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। सभी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं।बेटियां हैं तो कल है ,सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन करें, हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की सोच है कि शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल एवं सभी क्षेत्रों में प्रदेश का समग्र विकास करना। उन्होंने कहा यही समय होता है अपने लक्ष्य निर्धारित कर रुचि रख विषय को लेकर पढ़ाई करें जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है,महापौर श्रीमती बाघमार ने कहा कि शिक्षा को और बेहतर रूप से करने के साथ हमारी छात्राओं को स्कूल आने में परेशानी ना हो जिसके लिये सरस्वती साइकिल योजना के तहत सरकार द्वारा साइकिल वितरण किया जा रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना हमारा कर्तव्य है। हमारी सरकार के मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में आगे की ओर अग्रसर होते हुए प्रदेश में बेहतर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है।