राजधानी में हर तीसरे दिन एक मर्डर, हर दिन एक रेप! रायपुर पुलिस के आंकड़े जानकर उड़ जाएंगे होश

रायपुर/ राजधानी रायपुर में अपराध के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है लेकिन अपराध के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है। पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई और अगस्त माह में औसतन हर तीसरे दिन एक हत्या और लगभग हर दिन एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो माह में कुल 18 हत्याएं हुई हैं वहीं दुष्कर्म के 59 मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में अलग-अलग धाराओं के तहत 820 केस दर्ज किए गए थे, जबकि अगस्त में यह संख्या बढ़कर 839 तक पहुंच गई। जांच में सामने आया है कि अधिकांश हत्याओं की वजह पुरानी रंजिश और अवैध संबंध रहे हैं। कई मामलों में आरोपियों ने चाकू और फावड़ा जैसे हथियारों से वारदात को अंजाम दिया है। लगातार हो रही वारदातों के चलते शहरवासियों में दहशत का माहौल है वहीं लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राजधानी में अब तक के सबसे बड़े दो मामले मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप और अभनपुर इलाके में सामने आए। 16 जुलाई की रात उमरिया पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने पेट्रोल भरवाने के बहाने कर्मचारी अनिल की चाकू मारकर हत्या कर दी और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी समीर टंडन और कुनाल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया था।
इसके अलावा अभनपुर में 16 जुलाई को ही भूखन ध्रुव (62) और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60) की घर में लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। यह मामला पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ था, हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा नकबजनी की वारदातों में भी इज़ाफा हुआ है। जुलाई में जहां 36 नकबजनी की वारदातें हुईं वहीं अगस्त में यह आंकड़ा 40 तक पहुंच गया। यही हाल चोरी की वारदातों का भी है जुलाई में जहां यह आंकड़ा 117 था, वहीं अगस्त में यह बढ़कर 123 तक पहुंच गया। फिलहाल पुलिस अपने ही आंकड़ों पर कुछ भी बोलने से बच रही है।