नवरात्रि पर्व पर शांति समिति की बैठक आयोजित

नवरात्रि पर्व पर शांति समिति की बैठक आयोजित

दुर्ग/ कलेक्टर  अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आगामी नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एडीएम अभिषेक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एडिशनल एसपी  सुखनंदन राठौर, एसडीएम दुर्ग  हरवंश सिंह मिरी एवं  उत्तम ध्रुव, एसडीएम भिलाई  हितेश पिस्दा, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त  सुमीत अग्रवाल तथा सम्मानित नागरिकों, विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। 
बैठक में पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि नवरात्रि हिंदू समाज का एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है। इसे आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य है। प्रतिमा स्थापना, मूर्ति के आकार, साउंड सिस्टम के प्रयोग, शोभायात्रा के मार्ग और प्रतिमा विसर्जन सहित सभी कार्यक्रमों के लिए निर्धारित समय सीमा और नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, विवाद या कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी दिशानिर्देशों से बाहर जाकर कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मूर्ति के आकार और साउंड सिस्टम के ध्वनि स्तर पर निर्धारित मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। समितियों से अपील की गई कि शोभायात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के भड़काऊ गीत, डीजे पर अशोभनीय गाने बजाने या ऐसे कार्यों से बचें जिनसे किसी समुदाय की भावनाएं आहत हों। शोभायात्रा के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उपस्थित लोगों ने प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करने और नियमों का पालन करते हुए नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का आश्वासन दिया। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।