विधायक ललित चंद्राकर ने व्यापारियों को गुलाब भेंटकर किया अभिनंदन, जीएसटी सुधार पर जताई खुशी

दुर्ग /जीएसटी में सुधार के लागू होने पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत उतई मार्केट और दुर्ग इंद्रा मार्केट के दुकानों तक पदयात्रा कर संचालकों को गुलाब फूल भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान व्यापारियों पर जीएसटी का बोझ कम होने की बधाई देते हुए विधायक ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को वस्तुएं और सेवाएं पहले से अधिक किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे उतई मार्केट बर्तन दुकान में दुकानदार को गुलाब फूल भेंट करते हुए व्यवसायियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में किए गए ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों ने देश की कर (टैक्स) व्यवस्था को सरल और जनहितैषी बनाया है। राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को भी इससे नई मजबूती और गति मिलेगी जो विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है। श्री चंद्राकर ने कहा कि नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने व्यापारियों और उपभोक्ताओं को ऐतिहासिक सौगात दी है। यह कदम न सिर्फ व्यापार को नई गति देगा बल्कि उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ पहुंचाएगा। पूरा देश इस निर्णय का स्वागत कर रहा है और नवरात्र पर मिले इस उपहार के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर रहा है। यह बदलाव आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और सशक्त कंदम है। *गर्व से कहो यह स्वदेशी है स्लोगन वाले बोर्ड भी दिया*: सभी व्यवसायियों को पुष्प भेंट कर चंद्राकर ने जीएसटी के फायदों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की अपील करते हुए गर्व से कहो स्वदेशी है स्लोगन वाले बोर्ड भी सभी दुकानदारों को दिए।
*स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील*: दुकानदारों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और उनके बोर्ड लगाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके।
विधायक ललित चंद्राकर ने जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक जी के साथ शाम 07 बजे से दुकान में दस्तक देकर व्यापारियों से मुलाकात की। विधायक ललित चंद्राकर ने मार्केट का भ्रमण करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे भारतवर्ष के व्यापारियों को, ग्राहकों को एक नई खुशी दी है, जीएसटी पर जिस प्रकार से रिफार्म किया गया है, इससे व्यापारियों के चेहरे पर खुशी है।
*इस अवसर पर दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक ने दुकानों को GST दर निर्धारण के पोस्टर लगाने का आग्रह किया, ताकि ग्राहकों को नवीनतम दरों की जानकारी हो सके।और स्वयं जीएसटी सुघर पोस्टर लगाया।दुकानदारों और ग्राहकों को जागरूक करना और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना हमारी सरकार का प्रयास है।*
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक उतई नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष
शीतला ठाकुर महामंत्री चंदू देवांगन प्रवीण यदु उपाध्यक्ष शिव नारायण देशमुख पार्षद सोनू राजपूत संगीत रजक लता सोनवानी हूबी साहू भीमसेन सिन्हा गिरिश शर्मा
फत्ते वर्मा रूपेश पारख शुभम वर्मा कांति साहू ममता चंद्राकार विमला कामडे दानेश्वरी देशमुख हरिश यादव घनश्याम चंद्राकर करण सेन सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व व्यापारीगण उपस्थित रहे।