आमदी नगर हुडको क्षेत्र में बिजली की बदहाल स्थिति – बार-बार बिजली गुल होने से त्रस्त जनता द्वारा आंदोलन की चेतावनी 

आमदी नगर हुडको क्षेत्र में बिजली की बदहाल स्थिति – बार-बार बिजली गुल होने से त्रस्त जनता द्वारा आंदोलन की चेतावनी 

भिलाई। नगर पालिका निगम भिलाई के महापौर परिषद् के सदस्य सीजू एंथोनी के नेतृत्व में हुडको वासीयों ने आज ३२ बंगला स्थित कार्यपालन अभियंता एन के राठी से मिल कर आमदी नगर हुडको क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था से अवगत कराया एंव तत्काल प्रभाव से समाधान की मांग की,सीजू एंथोनी ने बताया की  रिसाली जोन के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में तीन फीडर है (पेट्रोल पंप फीडर, मिलन चौक फीडर एवं रेलवे लाइन फीडर) उचित रखरखाव के अभाव में स्थिति बदहाल बनी हुई है, दिन में पाँच से छह बार तक बिजली का आना-जाना आम बात हो गई है, जिससे जनता बेहद परेशान और त्रस्त है।
विशेषकर रेलवे लाइन फीडर के तहत आने वाले एमआईजी 1-517 से 532, 240 से 270, 904 से 924, 615 से 638 तथा 380 से 400 के बीच तथा एम आइ जी 2-195 से 214 के घरों में साल भर बिजली गुल रहने की समस्या बनी रहती है। यहाँ लोड संतुलन बनाने की तत्काल आवश्यकता है तथा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की माँग लंबे समय से की जा रही है।
रात में एक फेज बंद होने की स्थिति में एफओसी के पहुँचने में 2 से 4 घंटे तक का समय लग जाता है, जिससे नागरिकों को अंधेरे और परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में कई बार ज्ञापन देकर शिकायत की जा चुकी है लेकिन विभाग ने अब तक कोई ठोस प्रयास नहीं किया है।इसके अलावा,
पूरे सेक्शन की स्ट्रीट लाइट बंद होने पर निगम और बिजली विभाग की आपसी खींचतान की वजह से क्षेत्र कई-कई दिनों तक अंधकारमय रहता है।
कई ट्रांसफार्मरों के पास के तड़ित चालक खराब हो चुके हैं जिन्हें तुरंत बदले जाने की आवश्यकता है।
मानसून पूर्व संधारण के बावजूद दर्जनों पेड़ एलटी लाइन को छू रहे हैं, जिससे लाइन शॉर्ट होने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
अवैध कब्जों को पूर्व में दिए गए टेम्पररी कनेक्शन को तुरंत हटाने और भविष्य में इस तरह अवैध कब्जों मे अस्थाई कनेक्शन पर रोक लगाने की भी माँग की गई हैं।आमदी नगर हुडको क्षेत्र के  बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि विभाग ने तत्काल प्रभाव से इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी। बार-बार बिजली गुल होना और अंधेरे में रहना अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद खान,आर बी के राव,अरूण ठवकर,विजय मंढरिया,दिपांकर दास,रामबचन यादव,सी अनिल, नेमीचंद शर्मा,बी मोहन,एस बाजी,अनुप दास, अरूण चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।