स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान में नया बस स्टैंड परिसर चमका, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने मिलकर किया श्रमदान

स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान में नया बस स्टैंड परिसर चमका, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने मिलकर किया श्रमदान

दुर्ग/ नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत स्वच्छोत्सव थीम पर बुधवार सुबह नया बस स्टैंड परिसर में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, सांसद विजय बघेल, महापौर अलका बाघमार कलेक्टर अभिजीत सिंह, आयुक्त सुमित अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में निगम अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारी एवं नागरिकों ने भागीदारी की।

कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने मिलकर करीब एक घंटे तक झाड़ू लगाकर परिसर की साफ-सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर माल्यार्पण

स्वच्छता अभियान की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर नया बस स्टैंड परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। नेताओं ने कहा कि उपाध्याय जी का अंत्योदय दर्शन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान का मार्ग दिखाता है और यही विचार हमें सेवा व स्वच्छता की दिशा में प्रेरित करते हैं।

स्वच्छता शपथ दिलाई गई

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, सांसद और महापौर ने उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना केवल सरकार या निगम का कार्य नहीं है, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को यह भी संकल्प कराया गया कि वे अपने घर, मोहल्ले और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करेंगे।

कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह केवल अभियान नहीं, बल्कि एक जनांदोलन है, जिसमें सभी को जुड़ना होगा।"

सांसद विजय बघेल ने कहा "स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। हमें स्वच्छता को आदत नहीं, बल्कि जीवनशैली बनाना होगा।"

महापौर अलका बाघमार ने कहा "नगर निगम हर स्तर पर स्वच्छता को लेकर प्रयासरत है, लेकिन वास्तविक सफलता तभी मिलेगी जब नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसमें सक्रिय रूप से भाग लेंगे।"

कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी

स्वच्छता श्रमदान में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, सांसद विजय बघेल, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, कलेक्टर अभिजीत सिंह, आयुक्त सुमित अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, नीलेश अग्रवाल,पार्षद विद्यावती सिंह, पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, दिनेश नेताम, आर.के. जैन, गिरीश दीवान,संजय ठाकुर,धर्मेंद्र मिश्रा सहित पार्षदगण, व्यापारी वर्ग और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।