दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने चंद्रनाहु कुर्मी समाज के नवनिर्वाची पदाधिकारियों का किया सम्मान

दुर्ग /आज ग्राम कुथरेल स्थित चंद्राकर भवन में चंद्राकर समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में सम्मिलित दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर, बसंत चंद्राकर एवं गजेंद्र चंद्राकर सम्मिलित हुआ।
और समाज के वरिष्ठजनों और नवचयनित पदाधिकारियों का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्राकर, केंद्रीय महासचिव श्री कुंदन चंद्राकर, केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर, केंद्रीय प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश चंद्राकर एवं केंद्रीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती नीता चंद्राकर का विशेष रूप से सम्मान किया गया।इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए विश्वास व्यक्त किया गया कि उनका कार्यकाल समाज की प्रगति, संगठन की मजबूती और सामाजिक उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष राजनांदगांव प्रतिमा चंद्राकर, जनपद सदस्य श्री लोमस चंद्राकर, अजीत चंद्राकर, पूर्णिमा चंद्राकर, वरिष्ठ सामाजिक अध्यक्ष चेतन चंद्राकर, रोहित चंद्राकर, डॉ. तामेश्वर चंद्राकर, नागेंद्र चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, पुकेश चंद्राकर, अनूप चंद्राकर एवं त्रेता चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में समाजजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।