क्वांर नवरात्र पर्व में सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर प्रतिदिन माता जी अभिषेक,कल होगा दादी रानी सती जी का मंगलपाठ

क्वांर नवरात्र पर्व में सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर प्रतिदिन माता जी अभिषेक,कल होगा दादी रानी सती जी का मंगलपाठ

दुर्ग/श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी क्वांर नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है 
    इस वर्ष क्वांर नवरात्र पर्व में प्रतिदिन प्रातः 9 बजे माता जी का अभिषेक किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन अलग अलग धर्मप्रेमी माता जी का सपरिवार उपस्थित होकर अभिषेक कर रहे है अभिषेक में आचार्य विक्रांत दुबे आचार्य आकाश दुबे एवं मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुनील पांडेय द्वारा माता जी का विभिन्न औषधियों एवं सामग्री से महाअभिषेक, हवन, पूजन एवं आरती कराई गयी, अभिषेक में यजमान परिवार के साथ साथ छोटी छोटी कन्या माता भी उपस्थित रही जिनकी उपस्थित से पूरी मंदिर परिसर पूजा में उल्लास देखने को मिला
   समिति की महिला सदस्य एवं पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता ने बताया कि मंदिर परिसर में दिनांक 26 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से दादी रानी सती जी का मंगलपाठ का आयोजन किया गया है जिसमें श्री परशुराम महिला मंडल दुर्ग द्वारा सुंदर एवं मधुर भजनों के साथ दादी रानी सती जी का मंगलपाठ किया जाएगा मंगलपाठ में सभी महिलाएं 16 श्रृंगार करके लाल पीली साड़ी पहनकर मंगलपाठ में रहेंगे जिसमें सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहेगीl