जल संचय जनभागीदारी में दुर्ग जिला की बड़ी उपलब्धि – देशभर में 16वाँ स्थान","विधायक ललित चंद्राकर के मार्गदर्शन में दुर्ग जिला ने जल संरक्षण में रचा इतिहास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को दिया जनभागीदारी से बल*"

जल संचय जनभागीदारी में दुर्ग जिला की बड़ी उपलब्धि – देशभर में 16वाँ स्थान","विधायक ललित चंद्राकर के मार्गदर्शन में दुर्ग जिला ने जल संरक्षण में रचा इतिहास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को दिया जनभागीदारी से बल*"

दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ एवं सभी संबंधित सदस्यों ने क्षेत्र में जल संरक्षण एवं जल संचय से संबंधित कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इसके परिणामस्वरूप पूरे देश में JSJB – जल संचय जनभागीदारी अभियान के तहत छत्तीसगढ़ जोन वाइज दुर्ग जिला को 16वाँ स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर विधायक ललित चंद्राकर ने जिला पंचायत सीईओ एवं अधिकारी कर्मचारी व सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उन्हें इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया, ताकि दुर्ग जिला 16वें रैंक से और ऊपर पहुंच सके और पूरे देश में दुर्ग का नाम रौशन हो।

यह उपलब्धि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जल संरक्षण को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाने के अटूट संकल्प का भी प्रतिबिंब है। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि जल संरक्षण के प्रति जनभागीदारी और समर्पण ही ऐसी सफलताओं की कुंजी है और दुर्ग जिले का यह प्रयास अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।