भिलाई: चाकू लहरा कर दहशत फैलाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में
भिलाई /मुखबिर से सूचना मिली कि शीतला तालाब पार रूआबांधा के पास एक व्यक्ति अपने पास लोहे का चाकू रखा है और लोगों को डरा धमका कर आम नागरिकों भय उत्पन्न कर रहा है ।उक्त सूचना की तत्काल पुलिस टीम घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी अनुभव मसीह को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक लोहे का चाकू समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी द्वारा अपने पास तलवार रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर थाना भिलाई नगर के अपराध क्रमांक- 540/2025 धारा 25 आर्म्स एक्टधारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिशीयल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आम नागरिकों से अपील की जाती है कहीं भी कोई ऐसे असामाजिक तत्व , उपद्रव करने वाले, व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो तत्काल थाना में सूचित करें ।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू टीम और थाना भिलाई नगर पेट्रोलिंग पार्टी की उल्लेखनीय भूमिका रही है
गिरफ्तार आरोपी
-अनुभव मसीह उम्र 19 साल निवासी मैत्री कुंज प्रगति नगर रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग (छ.ग.)