भिलाई : सड़क पर केक काटना पड़ा भारी, चार युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

भिलाई : सड़क पर केक काटना पड़ा भारी, चार युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

 


 भिलाई/ मामले का संक्षिप्त दिनांक 13-14.10.2025 के मध्य रात्रि लगभग 12.30 बजे एक  सफेद रंग की फार्चुनर कार क्रमांक-सीजी-12 ए.क्यु 3600 में शुभम यादव, नीरज नेपाली, सत्यम यादव, जितेश यादव और रवि यादव एवं उसके साथी द्वारा आम रोड़ पर वाहन खड़ी कर आम रास्ते को अवरुद्ध करने एवं केक काटकर आम सड़क पर जन्मदिन मनाने के संबंध में थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-338/2025 धारा 126(2), 190, 3(5) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल आरोपीगणों को पकड़कर थाना लाया गया जिनसे अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया
 प्रकरण में आम रोड़ पर वाहन खड़ी कर मार्ग अवरूद्ध कर केक काटने एवं जन्मदिन मानकर आम रास्ता अवरुद्ध करने वाले आरोपी (01) शुभम यादव पिता लालजी यादव उम्र 32 वर्ष साकिन कैम्प-1 संग्राम चैक भिलाई (02) सोहन मेश्राम पिता स्व0 सरजू मेश्राम उम्र 35 वर्ष साकिन कैम्प-1 18 नंबर रोड़ स्टील नगर भिलाई (03) रवि पिता राजू प्रसाद उम्र 26 वर्ष साकिन कैम्प-1 आजाद मोहल्ला शितला मंरि के पास थाना वैशाली नगर (04) निरज कुमार सिंह पिता स्व0 कुमार सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन कैम्प-1 18 नंबर रोड़ थाना वैशाली नगर के विरूध आवश्यक कार्यवाही कर उनके आदतन अपराधिक कृत्यों को देखते हुए पृथक से 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस की सहरानीय भुमिका रही।