भिलाई : गौवंश की हत्या का मामला सुलझा — आरोपी नंद कुमार भारती जेल भेजा गया

भिलाई :   गौवंश की हत्या का मामला सुलझा — आरोपी नंद कुमार भारती जेल भेजा गया

                

भिलाई /प्रार्थी भारत साहू कैम्प 02 भिलाई की रिपोर्ट पर दिनांक 23/10/2025 को *थाना छावनी में अपराध क्रमांक 570/2025 धारा 325 बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी नंद कुमार भारती निवासी संतोषी पारा कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग (छ.ग.) के द्वारा लाल रंग की गाय को चाकू से वार कर घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान मृत्य हो गई । जो अपराध कारित करना पाये जाने से दिनांक 25/10/2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 गिरफ्तार आरोपी -

नंद कुमार भारती संतोषी पारा थाना छावनी