दुर्ग : 07 व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते पाए जाने पर आबकारी एक्ट में की गई कार्यवाही
दुर्ग /मादक पदार्थों पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी के तहत दिनांक 26.10.2025 को दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों* में अभियान चलाकर सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिसमें नगपुरा से 02, भिलाई नगर से 03 एवं जामुल 02 इस प्रकार 07 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई है
उक्त अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।