मीनाक्षी चंद्राकर ने छठी मईया की पूजा-अर्चना की एवं भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य अर्पित कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की

मीनाक्षी चंद्राकर ने छठी मईया की पूजा-अर्चना की एवं भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य अर्पित कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की

दुर्ग /आस्था, श्रद्धा और पवित्रता के इस महापर्व छठ पूजा में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की धर्मपत्नी श्रीमती मीनाक्षी चंद्राकर जी दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत रूआबांधा बस्ती, 02 नेवई डैम, रिसाली कल्याणी शीलता तालाब वीआईपी नगर तालाब, मानोमेंट डैम में आयोजित छठ पूजा में सम्मिलित होकर छठी मईया की पूजा-अर्चना की एवं भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य अर्पित कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।यह पर्व संयम, साधना और प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है, जो समाज में श्रद्धा, संस्कार और एकता का संदेश देता है। छठी मइया और भगवान सूर्य नारायण की कृपा से हर घर में सुख-शांति और समृद्धि का प्रकाश बना रहे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, पार्षद सुनंदा चंद्राकर, सरिता देवांगन, सीमा साहू, श्री विधि यादव, मोगरा देशमुख, शेष जांगड़े, राजू राम जी, राकेश त्रिपाठी, प्रेमचंद साहू, मनोज साहू, शत्रुघन धनकर, रंजन सिन्हा, गौकरण मंडाले, अजीत चौधरी, रंग बहादुर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।