छुट्टियों में बच्चों ने सीखा सॉफ्ट स्किल, मिले प्रमाण पत्र मदरसे में करियर काउंसलिंग हुई और भाषण कला भी सिखाई

छुट्टियों में बच्चों ने सीखा सॉफ्ट स्किल, मिले प्रमाण पत्र  मदरसे में करियर काउंसलिंग हुई और भाषण कला भी सिखाई

भिलाई। सैय्यदी मदरसा एकता नगर भिलाई-तीन में दशहरा-दीपावली की स्कूली छुट्टियों के दौरान अनूठी पहल की गई। यहां बच्चों के लिए सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग और करियर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को  इफेक्टिव कम्युनिकेशन, टीमवर्क, क्रिएटिविटी, लीडरशिप, टाइम मैनेजमेंट और क्रिटिकल थिंकिंग पर एडवांस ट्रेनिंग दी गई और विभिन्न गतिविधियों के जरिए बच्चों को व्यवहारिक तौर पर इन विषयों को समझाया गया।मदरसा संचालन समिति की ओर से मोहम्मद उमर सिराजी ने बताया कि  प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी बच्चों को समापन पर 26 अक्टूबर को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।  इसके पहले मदरसे में प्रशिक्षण देते हुए रुमैशा अहमद‌ ने बच्चों को बताया कि सॉफ्ट स्किल का तात्पर्य उन गुणों और योग्यताओं से है जो बताते हैं कि कोई व्यक्ति काम और व्यक्तिगत जीवन में दूसरों के साथ कैसे बातचीत करता है और चुनौतियों से निपटता है। यह तकनीकी या व्यावसायिक कौशल जैसे हार्ड स्किल्स  से अलग होते हैं। इसी तरह  मोहम्मद सोहेल सिराजी ने यहां बच्चों की करियर काउंसलिंग की। जिसमें उन्हें भविष्य के अवसरों की तैयारी के लिए विशेष जानकारी दी गई। मौलाना साबिर रजा ने बच्चों को उर्दू-हिंदी में भाषण देने का कौशल सिखाया। जिसमें उन्होंने विषय का चयन, मंच पर बोलने का आत्मविश्वास और सही उच्चारण पर विशेष जोर दिया।

प्रशिक्षण सत्र के समापन पर बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए।  छुट्टियों ने विशेष प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों में  फरहत परवीन , आबिदा कौसर , अलीशा अंजुम, गौसिया फातिमा , स्वालिहा अंजुम ,नूर बानो , मोहम्मद आदिल हुसैन,अब्दुल रूहान ,अलीजा अंजुम, कहकशां बानों , समायरा अंजुम, नफीस अहमद, मोहम्मद जीशान, फरहान फैजल, मुहम्मद फवाज चिश्ती, मोहम्मद शाद, अल्तमश शेख, फरहान अख्तर, मोहम्मद अंसब खान, अर्शी खान, अनम हक, मोहसिना फातिमा, अब्बास रजा, जरीन फातिमा, अर्सलान फातिमा, आफरीन निसां, अदा खान, रेहान सिद्दीकी, मोहम्मद आहान, आयत फातिमा, नौशीन अंसारी, दानिस्ता अंजुम, हुसैन कुरैशी, मोहम्मद हुनैन, मोहम्मद शोएब और मोहम्मद इरफान शामिल हैं। 
-