पारिवारिक विवाद में साले ने जीजा की सिलबट्टे से कर दी हत्या, आरोपी ने थाने पहुंचकर किया समर्पण

पारिवारिक विवाद में साले ने जीजा की सिलबट्टे से कर दी हत्या, आरोपी ने थाने पहुंचकर किया समर्पण

दुर्ग। पद्मनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरसी क्षेत्र के पंचशील नगर के सड़क 18 में आज सुबह साले ने जीजा के सिर पर सिलबट्टे से घातक वार कर हत्या कर दी। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद होना बताया गया है। हत्या के बाद आरोपी साले ने पद्मनाभपुर थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया। पद्मनाभपुर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही।दुर्ग के बोरसी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। मामूली बात पर जीजा-साले के बीच इतना विवाद बढ़ा कि साले ने अपने ही जीजा की सिलबट्टे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। यह वारदात पंचशील सेक्टर, सड़क 18 में हुई, जहां मृतक राजकुमार वर्मा अपने साले गोविंद राज के घर अमरुद तोड़ने आया था। हालांकि दोनों ही के मध्य पूर्व से ही जमीन विक्रय होने के बाद हिस्से को लेकर विवाद चल रहा थाlपद्मनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे राजकुमार वर्मा अपनी पत्नी के साथ अपने साले गोविंदराज के घर पर बोरसी पंचशील नगर सड़क 18 अमरुद तोड़ने पहुंचे थे। दोनों की मध्य विवाद होने के कारण मृतक की पत्नी ने घर से बाहर ही रहने की हिदायत दी थी। लेकिन राजकुमार नहीं माने और खुद अंदर चले गए। इसी बात पर गोविंदराज भड़क उठा। दोनों के बीच कहासुनी हुई जो कुछ ही मिनटों में हाथापाई में बदल गई।इस दौरान मृतक राजकुमार के पास डंडा था, जिसे गोविंदराज ने छीनकर फेंक दिया। इसके बाद वह घर के भीतर गया और पास रखे सिलबट्टे (पत्थर) से राजकुमार के सिर पर जोरदार वार कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद आरोपी गोविंदराज ने खुद पद्मनाभपुर थाना जाकर समर्पण कर दिया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मृतक के भाई संजू ने बताया कि राजकुमार बोरिया गेट भिलाई के पास एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि राजकुमार और गोविंदराज के बीच जमीन बेचने के बाद पैसे के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। परिजन का कहना है कि इसी पुराने झगड़े की वजह से मामूली बात पर साले ने जीजा की बेरहमी से हत्या कर दी।फिलहाल पुलिस ने आरोपी गोविंदराज के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी करने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।