गंजपारा के घर घर में सजी रंगोली तुलसी विवाह के अवसर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में हर घर सजी रंगोली

दुर्ग /प्रदेश की धार्मिक नगरी दुर्ग के सत्तीचौरा में गंजपारा वासियों ने अपनी लगभग विगत 45 वर्षोँ की परम्परा अनुसार इस वर्ष भी तुलसी विवाह (देवउठनी एकादशी) के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें गंजपारा ही नही बल्कि पूरे शहर के प्रतिभागियों ने आकर्षित रंगोली बना कर अपनी प्रतिभा दिखाई, कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया
गंजपारा में विगत 45 वर्षों से चली आ रही परम्परा अनुसार इस वर्ष भी तुलसी विवाह के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. श्री सत्तीचौरा युवा कला मंच के तत्वावधान में तुलसी विवाह के पावन अवसर पर पूरे गंजपारा दुर्ग में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता आ रहा है, जिसमे प्रतिवर्ष सभी गंजपारा वासी, एवं शहर के अन्य स्थानों के वासी अपने घर के आँगन में, एवं दूर्गा मंदिर सामने के रंगोली सजाते है और अपनी प्रतिभा दिखाते है, सुबह से शाम तक सभी गंजपारा वासी अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर रंगोली बनाते है.
इस वर्ष रंगोली प्रतियोगिता में 100 से अधिक घरों में रंगोली सजाई गयी जिसमे भगवान बेटी बचाओ बेरोजगारी मिटाओ पेड़ बचाओ संदेश प्रदूषण से मुक्ति संदेश गौ हत्या रोको कन्या भ्रूण हत्या रोको किसान की खेती, पशु पक्षियों की तस्वीर रंगोली के माध्यम से दर्शाया गया।"
युवा कला मंच के ईशान शर्मा मोनू ने बताया कि गंजपारा दुर्ग में विगत 45 वर्षों से यह परम्परा चली आ रही है जिसका आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी युवा न कराते आ रहे है, पूरे गंजपारा वासियों के सहयोग से यह आयोजन होता है, सभी के घरों के सामने आंगन में सुंदर एवं आकर्षित रंगोली बनाई जाती है, कुछ कलाकारों द्वारा भी विशेष रंगोली बनाई जाती है, इस आयोजन की जानकारी पूरे शहर को होती है, हर वर्ष पूरे शहर के लोगों को रंगोली प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जाता है, जोकि इस वर्ष आकर्षण का केंद्र रहती है, देर रात तक गंजपारा वासी एक दूसरे की रंगोली देखने जाते रहे..
रंगोली प्रतियोगिता में सुबह से प्रतिभागी एवं पूरा परिवार एक साथ बैठकर अपने आंगन में रंगोली बनाया, जिसे संध्या 6 बजे पूरा बनाकर तैयार किया गया, 6 बजे प्रतियोगिता के निर्णायक समाज सेवी विजय जैन प्रसिद्ध कलाकार भगत राजपूत एवं नवीन शर्मा ने सदस्यों के साथ प्रत्येक रंगोली को बारीकी से देखते हुए अपना निर्णय संस्था को दिए,
प्रतियोगिता एवं निर्णयाको के निर्णय के पश्चात पुरस्कार रात्रि 9 बजे पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में दुर्ग महापौर अल्का बाघमार एमआईसी प्रभारी शशि साहू वार्ड पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता सुरुचि उमरे सावित्री दमाहे पार्षद लोकेश्वरी ठाकुर पार्षद युवा मंच के संरक्षक कांग्रेस नेता अजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में दुर्ग महापौर ने गंजपारा की इस परंपरा की बहुत प्रशंसा की, और महिलाओं बच्चियों को ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक सँख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात की..
मंच का संचालन अजय शर्मा एवं आभार बंटी शर्मा ने किया
"रंगोली प्रतियोगिता में पुरस्कार एवं
प्रथम - श्रीमती शोभा गुप्ता
द्वितीय- आशा जलतारे
तृतीय - भावना साहू प्रशांत कश्यप
चौथा- शिवम गुप्ता साधना मरकाम
पाँचवाँ - नेहा राठी
छठवां - आराध्या यादव
सातवां - शोभा खंडेलवाल
आठवां - श्रेया गुप्ता
नवां - दिलीप गुप्ता
दशवां - पूजा यादव
एवं रंगोली में विशेष पुरस्कार कृष्णा मेडिकल परिवार को दिया गया इसके साथ साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरण किया गया,
कार्यक्रम में विशेष रूप से
कार्यक्रम में आयोजक समित्ति के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी संजय पुरोहित पिंकी गुप्ता चेतन जैन सुरेश गुप्ता राजू पुरोहित मनोज गुप्ता लाला प्रकाश सिन्हा मनीष सेन विवेक मिश्रा मनोज शर्मा विकाश पुरोहित ऋषि साहू सूजल शर्मा मोहित पुरोहित रिषी गुप्ता आशीष मेश्राम वाशु शर्मा अनमोल पांडेय एवं सैकड़ों गंजपारा वासी, प्रतिभागी एवं शहर वासी उपस्थित थेl