जनसहयोग से अपराध नियंत्रण — दुर्ग पुलिस की नई पहल

जनसहयोग से अपराध नियंत्रण — दुर्ग पुलिस की नई पहल

  • सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई
  • जिम्मेदार नागरिक बनें, ऐसी पोस्ट या वीडियो दुर्ग पुलिस को तुरंत भेजें

दुर्ग /हाल ही में दुर्ग पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हथियारों से संबंधित पोस्ट, रील या वीडियो के दुष्परिणामों को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से अपील की गई है कि वे ऐसी किसी भी संदिग्ध पोस्ट या वीडियो को नज़रअंदाज़ न करें।
ऐसी हर पोस्ट किसी अपराध की शुरुआत बन सकती है। अतः यदि किसी के सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाली सामग्री दिखाई दे, तो उसका लिंक, स्क्रीनशॉट या वीडियो दुर्ग पुलिस के व्हाट्सएप नंबरों पर भेजें :
9977192304 / 9479192014

पुलिस द्वारा प्राप्त हर सूचना पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सूचना देने वाले नागरिक की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

हर जिम्मेदार नागरिक एक प्रहरी है — आपकी एक सूचना किसी अपराध को रोक सकती है।
दुर्ग पुलिस का यह अभियान समाज में सुरक्षा एवं शांति बनाए रखने हेतु जन सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैl