आपसी विवाद में युवक की हत्या करने वाले पाँच आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग /दुर्ग पुलिस द्वारा आपसी विवाद को लेकर लात घूसा लाठी डंडा से प्राणघातक हमला कर चोंट पहुंचाकर हत्या करने वाले आरोपियों को धरपकड़ कर उनके खिलाफ ऑपरेशन विश्वास मुहिम के तहत थाना उतई पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही किया गया । सूचनाकर्ता प्रहलाद यादव पिता श्री रामबली यादव उम्र 45 वर्ष पता काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर के पास, जे.के. मोबाईल, डांक्टर राजेन्द्र प्रसाद नगर, उरला थाना उरला जिला रायपुर का दिनांक 06.11.2025 को थाना उतई उपस्थित आकर सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोनु कुमार, सिन्टू कुमार और उसका भाई राहुल कुमार पता ग्राम केर थाना कौंच जिला गया राज्य बिहार के रहने वाले है, जिनके द्वारा गया बिहार से आकर विगत 01 वर्ष से अपने श्रमिको के साथ मिलकर विजय पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री डुमरडीह उतई में प्लाई बनाने का ठेका लिया गया था, जो पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री डुमरडीह उतई में रहकर काम कर रहे थे, ठेकेदार सोनू कुमार के द्वारा किये गये काम पूर्ण हो जाने से कंपनी के मालिक द्वारा दिनांक 05.11.2025 के सुबह 11.00 बजे उनके किये गये काम का हिसाब किताब कर 93000/- रूपये देकर उनको कंपनी से भेज दिया गया था, सोनू कुमार अपने भाई सिन्टु कुमार तथा अन्य काम करने वाले श्रमिको के साथ पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री से अन्यत्र जगह पर काम करने चले गया था, किन्तु राहुल कुमार डुमरडीह उतई में रूका था, अपने पास रखे मोटर सायकल को बस मे रखकर अगले दिन बोकारो आउंगा कहा गया था, सोन कुमार को पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री डुमरडीह उतई में काम करने वाले श्रमिक के द्वारा फोन से बताया गया कि पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री में स्थित स्टाफ क्वाटर में दिनांक 05.11.2025 के रात्रि में राहुल कुमार के साथ अटल पाण्डेय, राहुल सिंह, अक्षय यादव, अमरनाथ प्रजापति, अंजनी सिंह उर्फ मनीष कुमार के द्वारा एक साथ मिलकर अश्लील गाली गलौच करते हुए धमकाते हुए उसकी हत्या करने की नियत से लात, घूसा, लाठी डंडा से मारपीट किया गया था, राहुल कुमार के शव बस स्टैण्ड डुमरडीह उतई चौरहा में मिला है कि जानकारी सूचनाकर्ता प्रहलाद यादव को मिलने पर मृतक के शव पंचनामा कार्यवाही में उपस्थित रहा, जिसके शरीर पर विभिन्न स्थानों पर चोंट का निशान दिख रहा था, राहुल कुमार की हत्या करने की नियत से मारपीट कर उसके शरीर में अंदरूनी गंभीर चोंट पहुंचाया गया है, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गयी है । रिपोर्ट पर थाना उतई में मर्ग क्रमांक 108/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर किया गया, मृतक राहुल कुमार पिता दया रजक उम्र 24 वर्ष पता ग्राम केर थाना कौंच जिला गया राज्य बिहार हाल पता- पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री डुमरडीह उतई जिला दुर्ग की आरोपीगणों द्वारा अटल पाण्डेय के साथ आपसी विवाद की बात को लेकर लात, घूसा, लाठी डंडा से मारपीट कर उसके शरीर में अंदरूनी गंभीर चोंट पहुंचाकर उसकी हत्या किये जाने से अपराध क्रमांक 451/2025 धारा 103,296,351(3),238,189,190 बीएनएस कायम किया गया । प्रकरण की विवेचना दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री के साईट इंचार्ज अटल पाण्डेय के साथ पूर्व में राहुल कुमार से काम की बात को लेकर विवाद हुआ था, कार्यस्थल पर राहुल कुमार साइट इंचार्ज अटल पांडे की बात को नहीं मानता था तथा उससे बहस करता था, उसी विवाद के चलते राहुल कुमार को अकेला देखकर अटल पाण्डेय अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर गाली गलौच कर धमकाकर लाठी डंडा से मारपीट कर चोंट पहुंचाकर उसकी हत्या किया गया है । प्रकरण के आरोपीगणों का पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए घटना में उपयोग किये गये लाठी डंडा, मोबाईल, मोटर सायकल, कपड़ा को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । उक्त कार्यवाही में थाना उतई के निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव, सउनि सुरेश पाण्डेय, प्रआर नेमूप्रसाद साहू, आरक्षक धुवनारायण चन्द्राकर, राजीव दुबे, महेश यादव, दिलीप सिदार की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
अपराध क्रमांक – 451/2025
धारा - 103,296,351(3),238,189,190 बीएनएस
आरोपियो का नाम पता – (1) अटल पाण्डेय उर्फ प्रदीप पाण्डेय पिता लालमन पाण्डेय उम्र 35 वर्ष पता ग्राम अडिय्याडीह थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ राज्य उत्तरप्रदेश हाल पता – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग
(2) अंजनी सिंह उर्फ मनीष कुमार पिता दिनेश सिंह पता ग्राम बौओडई थाना जिगना जिला मिर्जापुर राज्य उत्तरप्रदेश हाल पता – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग
(3) अमरनाथ प्रजापति पिता परमहंस प्रजापति पता लकुडी निष्पी बाबू थाना गोलबाजार जिला गोरखपुर राज्य उत्तरपद्रेश हाल पता – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग
(4) राहुल सिंह पिता तेजभान सिंह उम्र 35 वर्ष पता ग्राम खोहर थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट राज्य उत्तरप्रदेश हाल पता – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग
(5) अक्षय कुमार पिता दिनेश यादव पता ग्राम भुवापुर थाना पंडारका जिला पटना राज्य बिहार हाल पता – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग
गिरफ्तारी दिनांक – 07-11-2025