सुशासन की सरकार में अपराध का ग्राफ बढा अपराधी बेखौफ :- देवेंद्र यादव
हमारा देश आतंकवाद और हिंसा नहीं सहेगा
भिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि हम देख रहे हैं छत्तीसगढ़ में जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लगातार क्राइम बढ़ता ही जा रहा है | चाकू बाजी की घटनाएं इतनी आम हो गई है कि हम सुबह जब अखबार खोलते हैं तो केवल चाकू बाजी की खबरें दिखाई देती है | हम लोग देख रहे हैं कि स्कूलों में,चौक चौराहे में, दिन दहाड़े चाकू बाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं | यहां प्रतिदिन मर्डर पर मर्डर हो रहे हैं और यह सुशासन की सरकार पता नहीं क्या कर रही है | अपराध इतना ज्यादा बढ़ गया है जिसके कारण यह सारी घटनाएं हो रही है | सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए, गृह मंत्री केवल तस्वीर और मीडिया बाजी में ही व्यस्त हैं, उन्हें तस्वीर से बाहर निकल कर उनको पूर्ण रूप से अपने कार्य पर ध्यान देना चाहिए | भारतीय जनता पार्टी जब विपक्ष में थी तो शराब बंदी के बारे में वह चर्चा करती थी | सरकार में आने के बाद शराब की दुकान बड़ी संख्या में खोली जा रही है | जहां आबादी घनी है उस जगह पर शराब दुकान खोली जा रही है, जिससे अपराध भी बढ़ रहे हैं और नशाखोरी भी बढ़ रही है | तो सरकार छत्तीसगढ़ को किस दिशा में ले जा रही है यह आप सब देख सकते हैं |हम इसका विरोध करते हैं और हम चाहते हैं कि जन भावना के आधार पर शराब दुकान खोलने और उसके विस्तारीकरण का काम होना चाहिए | जन भावना के विरुद्ध कुछ भी नहीं होना चाहिए | वहीं धान खरीदी के मामले में विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है |पिछले वर्ष जो अनियमिततायें थी वे सब आप सबके सामने हैं | कैसे धान खराब हुआ? कैसे सोसाइटियों के आगे किसानों को तकलीफ झेलनी पड़ी और अभी भी कोई भी क्लियर रोड मैप सरकार के पास नहीं है |और धान एक ऐसा विषय बन गया है, जिसका वह न तो समाधान कर पा रही है और न ही पीछे हट पा रही है |
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट मामले पर विधायक देवेंद्र यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा जिन लोगों ने अपनी जाने गवायी और जो घायल हुए, बहुत ही दुखद है और निंदनीय है | अचानक इस तरह का हादसा देश के लोकतंत्र पर देश की सुरक्षा पर एक बड़ा हमला है| हम देश की एजेंसी और सरकार से अपील करते हैं कि स्पष्ट जांच करके देश की जनता के सामने स्पष्टता लाएं ताकि देश की जनता जान सके कि यह घटना हुई कैसे ? अगर इसके पीछे कोई आतंकी संगठन है तो उसको छोड़ने की आवश्यकता नहीं है उसे खत्म करने की आवश्यकता है | हमारा देश आतंकवाद और हिंसा को नहीं सहेगा |
वहीं बिहार चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार आने वाली है | राहुल जी के मार्गदर्शन में तेजस्वी जी के नेतृत्व में बिहार में इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है | बिहार में इस बार कांग्रेस पार्टी महा गठबंधन की युवाओं की सरकार जनता की सरकार बनायेगी | वहां के युवा एवं माता बहनों का साफ-साफ रुझान इंडिया गठबंधन की ओर है | बिहार में बीजेपी क्या गड़बड़ कर रही है राहुल गांधी जी ने इस विषय पर एक्सपोज किया है जब जनता जागरुक हो जाती है तो तानाशाही की सरकार नहीं रहती है |